मोहर्रम पर ऐसा कौन सा शरबत पी लिया कि सहारनपुर के नानौता में 150 लोग हुए बीमार, शबी हैदर की हुई मौत?

राहुल कुमार

UP News: सहारनपुर में मोहर्रम के जुलूस के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिससे हड़कंप मच गया.

ADVERTISEMENT

मुहर्रम, Muharram, सहारनपुर, सहारनपुर न्यूज, Saharanpur, Saharanpur news, Saharanpur viral news, up news, up viral news, सहारनपुर की खबरें, मुहर्रम का जुलूस
UP News
social share
google news

UP News: आज मुहर्रम का जुलूस देशभर में निकल रहा है. शिया समुदाय के लोग गम मना रहे हैं. इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत को याद किया जा रहा है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में मुहर्रम के जुलूस के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिससे हड़कंप मच गया. 

बता दें कि यहां मुहर्रम के जुलूस के दौरान जगह-जगह पर खाने-पीने का इंतजाम किया गया था. इस दौरान वहां  मिल्क रोज का शरबत भी दिया जा रहा था. बताया जा रहा है कि इस शरबत को बड़ी संख्या में लोगों ने पिया था. इसे पीने के बाद अचानक बड़ी संख्या में लोगों की सेहत खराब होना शुरू हो गई. दरअसल इस शरबत को पीने के बाद भारी संख्या में लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए.

ये भी पढ़ें:  लखनऊ के पप्पू उर्फ मोहम्मद शरीफ से कई परिवार लेते थे दूध, अब सभी भारी गुस्से में और घिन भी आ रही, ऐसा क्या किया उसने?

यह भी पढ़ें...

150 लोग हुए बीमार

ये पूरा मामला सहारनपुर के नानौता कस्बे से सामने आया है. यहां मुहर्रम के जुलूस के दौरान मिल्क रोज शरबत पीने से शिया समुदाय के 150 लोग बीमार हो गए. इसमें महिलाएं और बच्चे भी हैं. इस दौरान 55 साल के शबी हैदर की मौत भी हो गई. 

उल्टी और पेट दर्द हुआ शुरू

मिली जानकारी के मुताबिक,  मुहर्रम के अवसर पर इमाम बारगाहों और घरों में मजलिसों का आयोजन किया जा रहा था, जहां खाने-पीने का भी प्रबंध किया गया था. देर रात कई लोगों को उल्टी-दस्त और पेट दर्द की शिकायत हुई. शुरुआत में मरीजों को आसपास के निजी डॉक्टरों के पास ले जाया गया, लेकिन बाद में बड़ी संख्या में लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) और सहारनपुर के अस्पतालों में भर्ती कराए गए.

कई लोगों की हालत हो गई गंभीर

इस दौरान कई लोगों की हालत अचानक बिगड़ने लगी, जिसमें मोहल्ला शेखजादगान निवासी शबी हैदर भी थे. उन्हें फौरन चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया. मगर रास्ते में उनकी मौत हो गई. इस दौरान सहारनपुर के अस्पतालों में हड़कंप की स्थिति रही.

ये भी पढ़ें: अबू अंसारी अपना नाम अमित रख लखनऊ की गुंजा गुप्ता को ले गया छांगुर बाबा के पास, आगे की कहानी हिला कर रख देगी

सीएमओ ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर डॉ.प्रवीण कुमार (CMO) ने बताया, बताया जा रहा है कि कोल्ड ड्रिंक और शरबत पीया गया था, जिसके बाद ये समस्या हुई थी. इलाज के लिए टीम का गठन कर दिया गया है. टीम मोहल्लों में जाकर जांच करेगी और ओआरएस देगी. ये जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर इतनी बड़ी संख्या में लोग बीमार क्यों हुए?

    follow whatsapp