प्रियंका की शादी के बाद भी पति की गैरमौजूदगी में उससे मिलने आता था पुराना आशिक अब्दुल फिर गाजियाबाद में हुआ कांड

यूपी तक

गाजियाबाद में प्रेम-प्रसंग के चलते अब्दुल वहीद की हत्या कर दी गई. पत्नी प्रियंका और पति अमित ने मिलकर लोहे की पाइप से वार कर उसकी जान ली. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

ADVERTISEMENT

Ghaziabad News
Ghaziabad News
social share
google news

गाजियाबाद में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति-पत्नी को एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि पति ने अपनी पत्नी के अवैध संबंध का पता चलने के बाद यह कदम उठाया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अमित चौधरी (32) और प्रियंका (31) के रूप में हुई है.

लापता व्यक्ति की रिपोर्ट से खुला मामला

पुलिस ने बताया कि 25 जून को मृतक अब्दुल वाहिद (45) के बेटे हामिद अली ने अपने पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद 28 जून को वाहिद का शव एक जंगल में मिला, जिसके बाद अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. जांच के दौरान पता चला कि वाहिद का प्रियंका से पुराना रिश्ता था और वह अक्सर पति की गैरमौजूदगी में उससे मिलने आता था. जब पति अमित को इस बारे में जानकारी मिली तो उसने पत्नी को समझाया और वाहिद को भी मना किया.

पर वाहिद मानने को तैयार नहीं था. वह बार-बार प्रियंका से मिलने आता रहा. जिस दिन हत्या हुई उस दिन भी वाहिद प्रियंका से मिलने आया था. ACP वेव सिटी प्रिया श्री पाल ने बताया कि जब वाहिद इस बार आया, तो प्रियंका ने अपने पति को बुला लिया. अमित ने वाहिद को जाने के लिए कहा, लेकिन वो अड़ गया और दोनों में बहस होने लगी. इसी बीच अमित ने प्रियंका को वहीद पर हमला करने को कहा.

यह भी पढ़ें...

ऐसे हुई हत्या

प्रियश्री पाल ने बताया कि इसके बाद प्रियंका ने लोहे के पाइप से वाहिद के सिर पर वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.  मधुबन बापू धाम इलाके के एलआईजी फ्लैट्स में रहने वाले अमित और प्रियंका ने हत्या के बाद वाहिद की मोपेड को पास की झाड़ियों के पीछे छिपा दिया. फिर उन्होंने वाहिद के शव को एक चादर में लपेटा और जहांगीराबाद के एक जंगल में फेंक दिया. पुलिस ने हत्या के इस मामले का खुलासा कर दोनों को जेल भेज दिया है. आगे की जांच जारी है.

    follow whatsapp