प्रधान ने 2 किलो खोया भेजा तो नहीं भरा पेट! थानेदार बोला- ब्लेंडर की पेटी भेजो, ऑडियो वायरल
उत्तर प्रदेश पुलिस के थाना इंचार्ज का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ऑडियो में थाना इंचार्ज किसी शख्स से एक पेटी शराब और खोया पहुंचाने की बात कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
Lucknow: उत्तर प्रदेश पुलिस के थाना इंचार्ज का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ऑडियो में थाना इंचार्ज किसी शख्स से एक पेटी शराब और खोया पहुंचाने की बात कर रहे हैं. शख्स उन्हें 2 किलो खोया पहुंचा भी देता है. मगर पुलिस अधिकारी इससे संतुष्ठ नहीं होते हैं और वह ज्यादा खोया भिजवाने की मांग करते हैं.
ऑडियो में पुलिस अधिकारी को कहते सुना जा सकता है कि उन्हें अपने उच्च अधिकारियों, साथ में काम करने वाले पुलिसकर्मियों को ये शराब की बोतलें और खोया पहुंचाना है. बता दें कि अब पुलिस अधिकारी की ये ऑडियो वायरल हो गई है. इस ऑडियो ने हड़कंप मचा दिया है. पुलिस के उच्च अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश भी जारी कर दिए हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला
ये पूरा मामला मैनपुरी के कुरावली थाने से सामने आया है. वायरल ऑडियो कुरावली थाने के इंस्पेक्टर मोहर सिंह का बताया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक, इंस्पेक्टर जिस शख्स के साथ फोन पर बात कर रहे हैं, वह किसी गांव का ग्राम प्रधान बताया जा रहा है. इन दोनों के बीच फोन पर जो बात हुई है, वह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
‘शराब और खोया भिजवाओं’
वायरल ऑडियो में इंस्पेक्टर, ग्राम प्रधान से शराब की पेटी की मांग कर रहे हैं. वह कहते हैं कि उन्हें शराब की 12 बोतल भी चाहिए. इसी के साथ वह कहते हैं कि उन्हें भिजवाया गया 2 किलो खोया कम है. इससे वह संतुष्ठ नहीं हैं. वह फोन पर और ज्यादा खोया की मांग करते हैं. थाना इंचार्ज ऑडियो में कह रहे हैं कि ये सारा सामान जिले के अधिकारियों तक पहुंचाना है. इसका इंतजाम करों. ये बात किसी को बताना मत.
ADVERTISEMENT
बता दें कि इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. सोशल मीडिया पर भी लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी ग्रामीण अनिल कुमार ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. पुलिस द्वारा वायरल ऑडियो की जांच की जा रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT