लेटेस्ट न्यूज़

'शहीद होना पड़ेगा तो भी पीछे नहीं हटूंगा', ईद के दिन मुख्तार के घर पर जुटी भीड़ तो बेटे उमर ने किया ये एलान

विनय कुमार सिंह

गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के घर को फाटक के नाम से जाना जाता है. इस बार ईद में मुख्तार के घर पर भीड़ तो जुटी पर वो खुशियां मनाने के लिए नहीं बल्कि गम में शरीक होने के लिए. 

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में फाटक इलाका...जहां हर बार ईद पर एक अलग ही रौनक होती थी, आंगन में दिग्गजों का जमावड़ा होता था. लेकिन, इस बार यहां की तस्वीर अलग सामने आई, इस बार ईद में यहां सन्नाटा छाया रहा. 28 मार्च को हुई मुख्तार अंसारी की मौत के बाद से फाटक में एक खामोशी छाई है, जो ईद पर भी कायम रही. गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के घर को फाटक के नाम से जाना जाता है. इस बार ईद में मुख्तार के घर पर भीड़ तो जुटी पर वो खुशियां मनाने के लिए नहीं बल्कि गम में शरीक होने के लिए.

यह भी पढ़ें...