लेटेस्ट न्यूज़

दिल्ली ब्लास्ट में मेरठ के मोहसिन की मौत, परिवार में कोहराम के बीच अब इसकी बॉडी को लेकर हो गई भिड़ंत

उस्मान चौधरी

UP News: दिल्ली ब्लास्ट में मेरठ के रहने वाले मोहसिन की मौत हो गई. मोहसिन अपने परिवार का पेट ई-रिक्शा चलाकर पालता था. वह दिनभर में 500 से 600 रुपये कमाकर घर भेजता था.

ADVERTISEMENT

Meerut, Meerut news, Meerut police, Delhi blast, Delhi blast News, up news, मेरठ, मेरठ न्यूज, यूपी न्यूज, दिल्ली ब्लास्ट, दिल्ली ब्लास्ट न्यूज
Meerut news
social share
google news

UP News: दिल्ली लाल किले के पास हुए ब्लास्ट में मेरठ के रहने वाले मोहसिन की मौत हो गई. मोहसिन अपने परिवार का पेट ई-रिक्शा चलाकर पालता था. वह दिनभर में 500 से 600 रुपये कमाकर घर भेजता था. उसी रुपये से परिवार गुजारा करता था. बताया जा रहा है कि ब्लास्ट के समय वह सवारी लेकर जा रहा था. तभी वहां ब्लास्ट हो गया, जिससे मोहसिन की दर्दनाक मौत हो गई. मोहसिन की उम्र सिर्फ 35 साल थी.

2 साल पहले ही गया था दिल्ली मोहसिन 

मोहसिन की शादी करीब 10 साल पहले हुई थी. मोहसिन के पांच और भाई हैं. वह सभी भी मजदूरी का काम करते हैं. करीब 2 साल पहले मोहसिन मेरठ से दिल्ली अपने कामकाज के लिए गया था. वह अपनी पत्नी, बच्चों के साथ दिल्ली में ही रहता था. मोहसिन की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

शव को लेकर हुआ विवाद

बता दें कि मोहसिन की पत्नी और पत्नी का परिवार उसे दिल्ली में ही दफनाना चाहता था. मगर मोहसिन के पिता और उसका परिवार उसे मेरठ में ही दफनाना चाहता था. इसको लेकर दोनों परिवार के बीच विवाद हो गया. बता दें कि मोहसिन का मेरठ में किराए का मकान है. अब मोहसिन के परिवार का कहना है कि सरकार उनकी मदद करें.

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp