काले रंग के युवक से हुई शादी तो कौशांबी की रिंकी घर से हुई गायब! फिर इस हाल में मिली उसकी बॉडी
UP News: कौशांबी में रिंकी नाम की युवती की 2 नवंबर के दिन ही शादी हुई थी. अब युवती का शव मिला है. जानिए ये सनसनीखेज मामला.
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: कौशांबी की 20 साल की रिंकी देवी की शादी 2 नवंबर के दिन चरवा कोतवाली के सीरियावां कला निवासी युवक के साथ हुई थी. मगर अब नवविवाहिता का शव मिला है. शादी के 1 हफ्ते बाद ही रिंकी का शव रेलवे लाइन पर पड़ा मिला है. युवती की मौत से परिजनों में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि शनिवार शाम से ही युवती लापता थी. वह अपने घर से बिना किसी को कुछ बताए चली गई थी.









