AIMPLB पर जमकर बरसे बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन, लगाया ये बड़ा आरोप

takadmin

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Bareilly News: बरेली स्थित दरगाह आला हजरत से जुड़े संगठन ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने सोमवार को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर जमकर हमला बोला. मौलाना शहाबुद्दीन ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड अपने मकसद से भटक गया है और वह अब सिर्फ सियासी मामलात में दिलचस्पी रखता है.

मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा,

“ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड अपने मकसद से भटक गया है, जिस मकसद के लिए उलमा ने बोर्ड का गठन किया था उससे बोर्ड बहुत दूर चला गया है. बोर्ड का मकसद ये था कि वे मुसलमानों के मजहबी मामले में रहनूमाई करेगा. मगर बोर्ड अब सिर्फ सियासी मामलात में दिलचस्पी रखता है.’

उन्होंने आगे कहा, “लखनऊ में बोर्ड की मीटिंग में यही हुआ. मीटिंग में समान नागरिक संहिता और लव जिहाद आदि सियासी मूद्दों पर चर्चा हुई. मगर मुसलमानों की तरक्की और उनके बुनियादी चीजें जैसे तालीम, तिजारत, तरबियत के मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई. इसलिए ये कहना पड़ रहा है कि बोर्ड अपने मकसद से भटक गया है.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT