महिला कल्याण विभाग में महिला कर्मचारी से ही ‘छेड़छाड़’, अधिकारी ने टच कर पकड़ा हाथ फिर…
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के विकास भवन स्थित महिला कल्याण विभाग के जिला प्रोबेशन अधिकारी दफ्तर में महिला कर्मचारी से अश्लील हरकत करने का…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के विकास भवन स्थित महिला कल्याण विभाग के जिला प्रोबेशन अधिकारी दफ्तर में महिला कर्मचारी से अश्लील हरकत करने का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक महिलाकर्मी किसी एक रजिस्टर को लेकर पहुंचती है उसके बाद कुर्सी पर बैठे डीपीओ महिला को टच करते हुए उसका हाथ पकड़ते दिखाई दे रहे हैं और महिला इसका विरोध भी करती है.
वहीं, डीपीओ राजनाथ राम की हरकत का वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. डीएम सुजीत कुमार ने एडीएम न्यायिक की अध्यक्षता में टीम गठित कर जांच का निर्देश दिया है. साथ ही शासन को पत्र भेजकर आरोपी अफसर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति भी की है.
वायरल वीडियो में जिला प्रोबेशन अधिकारी के कार्यालय में संविदा पर तैनात एक महिला कर्मचारी रजिस्टर में कुछ खामियों की दुरुस्त करने के लिए जानकारी हासिल करने पहुंचती है. अफसर पहले रजिस्टर्ड को देखने के बाद उसमें गड़बड़ी को सही करने की बात कहता है. इसके बाद अफसर ने महिला कर्मी का यौन उत्पीड़न शुरू कर दिया. महिला कर्मी ने छेड़छाड़ का विरोध कर जाने लगी तो उसका हाथ पकड़ लिया. महिला कर्मी हाथ छुड़ाकर कार्यालय से भाग निकली.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
आरोप है कि अफसर ने महिला कर्मी के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भी करने लगा. इतना ही नहीं वीडियो चैटिंग के माध्यम से अश्लील बातें भी करता था. ऐसी चर्चा है कि अफसर अक्सर महिला कर्मी से अश्लील हरकत करता था, जिससे परेशान होकर यह वीडियो बनाया गया था.
वहीं, महिला कर्मी से छेड़छाड़ का वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया. वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर डीएम सुजीत कुमार ने प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग उत्तर प्रदेश शासन को पत्र लिखकर अफसर की करतूतों से अवगत कराया है.
डीएम ने पत्र के माध्यम से यह भी बताया कि किस तरह से आरोपी अफसर महिला कर्मी के साथ छेड़छाड़ करता था और छेड़छाड़ की जानकारी किसी को देने पर धमकी भी देता था. इसके अलावा मोबाइल पर अश्लील चैटिंग भी करता था. डीएम ने आरोपी अफसर के खिलाफ प्रमुख सचिव से कड़ी कार्रवाई की मांग भी की है.
ADVERTISEMENT
कौशांबी: किशोरी को प्रेम जाल में फंसाया! वह प्रेग्नेंट हुई तो करा दिया अबॉर्शन? आरोपी फरार
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT