श्रावस्ती में नमाज पढ़ने जा रहा था बेटा, रास्ते में उसे अब्बू मोहम्मद-अम्मी वसीमा इस हाल में मिले, आंख से बह रहा था खून भी
श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र के खावा पोखर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के पूर्व ग्राम प्रधान और उनकी पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में शव पाया गया.
ADVERTISEMENT

श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र के खावा पोखर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के पूर्व ग्राम प्रधान और उनकी पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में शव पाया गया. मृतक प्रधान मोहम्मद रोशन के बेटे ने बतया कि वह रोजाना की तरह सुबह नमाज पढ़ने जा रहा था. तभी उसकी नजर घर के बाहर पिता मोहम्मद रोशन पर के शव पर पड़ी. पिता मोहम्मद रोशन को मृत अवस्था में देखकर उनका बेटा चौंक उठा. वहीं जब उसने कुछ दूरी पर जाकर देखा तो पूर्व प्रधान मोहम्मद रोशन की पत्नी का शव भी पड़ा हुआ था. वहीं मृतक महिला की आंख से खून बह रहा था. बेटे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण कर रही है.
दूसरी पत्नी के साथ अकेले रहते थे पूर्व प्रधान मोहम्मद रोशन
सामने आई जानकारी के मुताबिक, खावा पोखर के रहने वाले पूर्व प्रधान मोहम्मद रोशन और उनकी पत्नी वसीला अपने बच्चों से अलग एक मकान में रहते थे. वहीं उनके दो बेटे अलग-अलग मकान में रहते थे. मृतक महिला वसीला मोहम्मद रोशन की दूसरी पत्नी है. वसीला करे सौतेले बेटे ने बताया कि वह नमाज पढ़ने के लिए सुबह सवेरे जा रहा था. तभी उसकी नजर घर में मृत अवस्था में पड़े पिता पर पड़ी जिसके बाद उसे घटना की जानकारी मिली. वहीं जब उसने बाहर जाकर देखा तो उसकी सौतेली मां वसीला की भी लाश पड़ी हुई थी. वहीं वसीला की आंख से खून बह रहा था. उनके बच्चों का आरोप है की कुछ महीने से उनके पिता का किसी व्यक्ति के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. हालांकि अभी घटना के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं और पुलिस जांच कर रही है.
पुलिस कर रही जांच
एसपी राहुल भाटी ने बताया की इकौना पुलिस को सुबह साढ़े सात बजे सूचना प्राप्त हुई थी कि खावा पोखर मे दंपति के शव मिले हैं. घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. फील्ड यूनिट द्वारा साक्ष्य एकत्र किए गए हैं. उन्होंने बताया कि घटना का जल्द से जल्द खुलासा कर लिया जाएगा. उन्होंने ये भी बताया कि प्रथम दृष्टया में मौत का कारण जमीनी विवाद प्रतीत हो रहा है. बाकी घटना के जो मुख्य कारण होंगे उसका जल्द अनावरण कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: BJP टिकट नहीं देगी तो भी लड़ेंगे... ये किस चुनाव को लेकर बृजभूषण शरण ने कर दिया बड़ा ऐलान











