बस्ती में प्रधान पति अवधेश यादव को महिलाओं ने तहसील परिसर में ही खूब कूट दिया, फटे हाल में फिर नेताजी ने ये किया
UP News: बस्ती में प्रधान पति अवधेश यादव के साथ महिलाओं ने खूब मारपीट की. जानिए पूरा मामला.
ADVERTISEMENT

UP News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब तहसील दिवस पर आए एक नेताजी पर महिलाओं ने हमला बोल दिया. महिलाओं ने प्रधान पति को पकड़ा और उनपर चप्पलों की बरसात कर दी.
महिलाओं के हाथों पिटने के बाद नेताजी लूटे-पीटे और फटे हाल में ही थाने पहुंचे और आरोपी महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज करवाया. बताया जा रहा है कि ये पूरा विवाद जमीन को लेकर था. पक्ष और विपक्ष मामला लेकर तहसील दिवस में आयोजित समाधान दिवस में गया था.
जैसे ही दोनों पक्ष तहसील दिवस से बाहर निकले, तभी एक पक्ष की महिलाओं ने प्रधान पति के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी.
महिलाओं के द्वारा प्रधान प्रतिनिधि यानी प्रधान पति की पिटाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें...
प्रधान प्रतिनिधि अवधेश यादव की हुई पिटाई
दरअसल ये पूरा मामला बस्ती की रुधौली तहसील से सामने आया. यहां समाधान दिवस के दौरान उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब ग्राम पंचायत मूड़ाडीहा की महिलाओं ने तहसील प्रांगण में प्रधान प्रतिनिधि-प्रधान पति अवधेश यादव की पिटाई कर दी.
मिली जानकारी के मुताबिक, जमीनी विवाद में अवधेश यादव की पिटाई की गई. इसी विवाद को सुलझाने के लिए दोनों पक्ष तहसील दिवस में गए थे. यहां महिलाओं का आरोप था कि प्रधान पति अवधेश यादव ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया.
बताया जा रहा है कि इस से भड़की महिलाओं ने एक साथ प्रधान प्रतिनिधि अवधेश यादव पर हमला कर दिया और उनके साथ खूब मारपीट कर दी. जिस समय महिलाएं तहसील दिवस में प्रधान पति के साथ मारपीट कर रही थीं, उस समय वहां पुलिस, एसडीएम और तहसीलदार भी अपने-अपने ऑफिस मे थे. मगर सभी मूक दर्शक बने रहे.
प्रधान प्रतिनिधि अवधेश यादव ने पूछताछ में स्वीकार किया कि यह मामला जमीनी रंजिश का है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.