जिस स्कूल टीचर के साथ बस से वृंदावन टूर पर गए थे स्टूडेंट्स, उसी ने संभल में करा दिया बच्चों पर हमला, पर क्यों?
यूपी के संभल में आगरा और मथुरा वृंदावन के टूर से लौट रही छात्र छात्राओं से भरी हुई बस पर लाठी डंडों से हमला करने की घटना सामने आई है.इस हमले का आरोप छात्रों ने टीचर पर लगाया है.
ADVERTISEMENT

Sambhal News
उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां असमोली थाना क्षेत्र के वीर सैनिक अब्दुल हमीद हायर सेकेंडरी स्कूल के स्टूडेंट्स बस से आगरा और मथुरा वृंदावन के टूर पर गए थे. लेकिन टूर से वापस लौटते वक्त उनकी बस पर कुछ अंजाम दबंगों ने अचानक लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इसके साथ ही कुछ छात्रों से मारपीट भी की गई जिसमें कुछ घायल हुए है. लेकिन इससे भी ज्यादा हैरानी तब हुई जब इस साजिश का जिम्मेदार छात्रों ने अपने ही एक नजम नाम के स्कूल टीचर पर लगाया. लेकिन छात्रों ने टीचर नजम पर ये आरोप क्यों लगाया ये समझने के लिए आप इस खबर में जान सकते हैं.









