लेटेस्ट न्यूज़

कैसे होगी बेटी की शादी? बांदा अग्निकांड के पीड़ित राममिलन की ये दर्दनाक दास्तां इमोशनल कर देगी

सिद्धार्थ गुप्ता

Banda: उत्तर प्रदेश के बांदा में पिछले दिनों एक अग्निकांड में 2 दर्जन से अधिक घर जलकर खाक हो गए थे. अब इस कांड के पीड़ितों की दर्दभरी कहानियां सामने आ रही हैं.

ADVERTISEMENT

Banda
Banda
social share

UP News: बांदा के बबेरू तहसील के बांघड़ा गांव में राममिलन अपने परिवार के साथ रहते थे. जैसे-तैसे वह मेहनत करके परिवार का पेट पाल रहे थे. घर में बेटी भी थी, जिसकी शादी होनी थी. बेटी की शादी की चिंता राममिलन को हमेशा रहती थी. ऐसे में उन्होंने खूब मेहनत करके, पाई-पाई जमा करके बेटी की शादी के लिए सामान भी जमा करना शुरू कर दिया था. दहेज में दिए जाने वाला सामान पिछले काफी सालों से पिता इकट्ठा कर रहे थे. मगर अब राममिलन के परिवार के ऊपर मुश्किलों का पहाड़ टूट पड़ा है और एक पल में राममिलन की सारी मेहनत पर पानी फिर गया है. एक पल में राममिलन के वो सारे अरमान जल गए हैं, जो उन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए देखे थे.

यह भी पढ़ें...