बागपत के नरेश चिकन कॉर्नर में तो नहीं खाया कभी खाना? यहां के कर्मचारी शहजाद की हरकत जान घिन आएगी
UP News: उत्तर प्रदेश के बागपत में स्थित नरेश चिकन कॉर्नर में थूक के रोटी बनाई जा रही थी. थूक के रोटी बनाते हुए वीडियो भी सामने आ गई है.
ADVERTISEMENT

Baghpat News
UP News: उत्तर प्रदेश के बागपत में स्थित नरेश चिकन कॉर्नर में थूक कर रोटी बनाई जा रही थी. थूक के रोटी बनाते हुए वीडियो भी सामने आ गई है. नरेश चिकन कॉर्नर में शहजाद नामक युवक रोटी बनाने का काम करता था. मगर वह रोटी बनाते हुए उसमें थूक भी देता था. फिर वही रोटी लोगों को परोस दी जाती थी.









