बागपत के नरेश चिकन कॉर्नर में तो नहीं खाया कभी खाना? यहां के कर्मचारी शहजाद की हरकत जान घिन आएगी

दुष्यंत त्यागी

ADVERTISEMENT

Baghpat News
Baghpat News
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के बागपत में स्थित नरेश चिकन कॉर्नर में थूक कर रोटी बनाई जा रही थी. थूक के रोटी बनाते हुए वीडियो भी सामने आ गई है. नरेश चिकन कॉर्नर में शहजाद नामक युवक रोटी बनाने का काम करता था. मगर वह रोटी बनाते हुए उसमें थूक भी देता था. फिर वही रोटी लोगों को परोस दी जाती थी. 

अब जब इसकी वीडियो सामने आ गई तो हंगामा खड़ा हो गया. पुलिस ने फौरन थूक कर रोटी बनाने वाले आरोपी शहजाद को गिरफ्तार कर लिया है. वीडियो में साफ-साफ शहजाद की हरकत दिखाई दे रही है. इसी के साथ ये पूरा मामला चर्चाओं में आ गया है.

बागपत से आई लगातार इस तरह की तीसरी वीडियो

बता दें कि थूक कर फेस मसाज करना, थूक कर रोटी बनाना, पेशाब मिलाकर जूस मिलाना जैसी घटनाएं पिछले काफी समय से लगातार सामने आ रही हैं. इसको लेकर अब लोग भी सतर्क होने लगे हैं. बागपत की ही बात की जाए तो हाल ही में ये तीसरा वीडियो है, जिसमें इस तरह का मामला सामने आया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वीडियो में सब कुछ दिख रहा है

दरअसल ये वायरल वीडियो शहर कोतवाली क्षेत्र के टटीरी कस्बे स्थित नरेश चिकन कॉर्नर से सामने आया है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि यहां काम करने वाला शहजाद थूक कर रोटी बना रहा है. वीडियो में साफ देखा  जा सकता है कि रोटी बना रहा युवक पहले रोटी पर थूकता है और उसके बाद उसको पकाने के लिए तंदूर में डालता है. 

वीडियो में युवक 1 मिनट के अंदर 3 बार थूकता हुआ दिखाई दे रहा है. अब ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.  पुलिस भी जांच में जुट गई है और शहजाद को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को जेल भी भेज दिया गया है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT