लेटेस्ट न्यूज़

13 जुलाई के दिन थी शादी, युवती आई मार्केट और हुई प्रेमी के साथ फरार, अब पुलिस दोनों को खोज रही

UP News: उत्तर प्रदेश के बांदा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां शादी से पहले एक युवती अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है. अब पुलिस दोनों को खोज रही है.

ADVERTISEMENT

Banda, Banda News, Banda Viral News, UP News, UP Viral News, UP Viral, Dulha Dulhan, Shadi se pahle dulhan hui farar
Banda
social share

UP News: उत्तर प्रदेश के बांदा में एक युवती की शादी 13 जुलाई के दिन होनी थी. सभी परिजन बेटी की शादी की तैयारियों में जुटे हुए थे. शादी के लिए शोपिंग भी हो रही थी. दुल्हन का लहंगा भी तैयार हो गया था. अब सभी लोगों को 13 जुलाई का इंतजार था. मगर अब परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है. उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि जिस बेटी की शादी के लिए वह इतने अरमानों के साथ तैयारियां कर रहे थे, उनकी वह बेटी शादी से पहले अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई.

यह भी पढ़ें...