लेटेस्ट न्यूज़

ठंड से बचने के लिए मिले कंबल की बनाई रस्सी और फांद दी 22 फीट ऊंची दीवार... कन्नौज जेल में अंकित और डिम्पी के कांड से मचा बवाल

नीरज श्रीवास्तव

UP News: कन्नौज जेल से 2 कैदियों के फरार होने के मामले में डीएम का बड़ा एक्शन. जेलर विनय प्रताप सिंह और डिप्टी जेलर बद्री प्रसाद समेत 5 निलंबित. लापरवाही पर सख्त कार्रवाई.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

UP News: कन्नौज जिला जेल में कैदियों की गिनती चल रही थी. इतने में पता चला कि 2 कैदी लिस्ट में कम हैं. यह बात जेल में आग की तरह फैली तो अफरी-तफरी मच गई. क्या अधिकारी क्या कर्मचारी सब इधर-उधर भागने लगे. हर कोई उन 2 कैदियों की तलाश में था, जिनका नाम लिस्ट में नहीं था. जब जांच की गई तो महिला बैरक के पीछे की दीवार पर कंबल की रस्सी मिली. ये कंबल ठंड से बचने के लिए कैदियों को मिले थे. तब जाकर पता चला कि ये दो कैदी 22 फीट ऊंची दीवार बड़े ही आसानी से फांद कर फरार हो गए हैं. जब ये दोनों कैदी भाग रहे थे तब जेल प्रशासन को इसकी भनक कैसे नहीं लगी, ये सबसे बड़ा सवाल है. जेल से भागे कैदियों की तलाश के लिए दो डिप्टी जेलर सहित कई टीमें लगाई गई हैं.

यह भी पढ़ें...