5 साल पहले रिजवान की बहन को लेकर भाग गया था शाहजहांपुर का ओंकार फिर गया था जेल, अब उसके साथ जो हुआ, हिल जाएंगे
UP News: शाहजहांपुर में ओंकार नाम के युवक की हत्या हुई है. हत्या का आरोप रिजवान पर लगा है. दरअसल ओंकार 5 साल पहले रिजवान की बहन को लेकर भाग गया था.
ADVERTISEMENT

UP News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां 28 साल के ओंकार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, हत्याकांड का आरोप रिवजान और उसके साथियों पर लगा है. मामला 2 समुदायों से जुड़ा हुआ है, ऐसे में पुलिस सतर्क है. इस हत्याकांड के पीछे जो वजह सामने आई है, उसने सभी को चौंका दिया है.
हमारे सहयोगी आज तक की खबर के मुताबिक, बीते मंगलवार के दिन ओंकार की हत्या की गई. ओंकार सप्तयारा गांव का रहने वाला था और गांव में ही किसानी करता था. बताया जा रहा है कि ओंकार खेतों में गया था, तभी आरोपी रिजवान और उसके साथियों ने उसपर हमला कर दिया और उसे मार डाला. दरअसल ओंकार 5 साल पहले रिजवान की बहन को भगा ले गया था, जिसके बाद वह जेल भी गया था.
रिजवान को देखकर मारता था ताने
हमारे सहयोगी आज तक की खबर के मुताबिक, बताया जा रहा है कि जब ओंकार रिजवान की बहन को भगा ले गया था तो पुलिस ने ओंकार को पकड़ लिया था. इसके बाद वह जेल भी गया था. जेल से बाहर आने के बाद वह अक्सर रिजवान के सामने आ ही जाता था.
यह भी पढ़ें...
बताया जा रहा है कि जब भी ओंकार रिजवान के सामने आता, वह रिजवान के ऊपर अपमानजनक टिप्पणी करता. वह उसकी बहन को लेकर, उसपर तंज कसता और ताने मारता. बताया जा रहा है कि इसी को लेकर रिजवान ने अपने साथियों के साथ मिलकर ओंकार को पीट-पीटकर मार डाला.
एसपी ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर एसपी राजेश द्विवेदी ने न्यूज एजेंसी भाषा से बात की. उन्होंने बताया, 5 साल पहले मृतक रिजवान की बहन को लेकर भागा था. वह जब भी रिजवान को देखता, उसके खिलाफ टिप्पणी करता. भड़काऊ टिप्पणियां करता.
मृतका की मां की शिकायत पर पुलिस ने रिजवान, जाविर, कादिर अली और समीर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर, उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भी भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी रिजवान को हिरासत में भी ले लिया है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.