मेरठ में जिस सत्यम रस्तोगी ने नाक रगड़कर मांगी थी माफी उसने कैमरे पर आकर ये कहा... बदसलूकी करने वाला विकुल चपराना कौन?
मेरठ में भाजपा किसान मोर्चा के नेता विकुल चपराना को सड़क पर एक युवक सत्यम रस्तोगी को धमकाकर नाक रगड़वाकर माफी मंगवाने के मामले में गिरफ्तार किया गया. पीड़ित सत्यम ने बताया कि पार्किंग विवाद में यह बदसलूकी हुई.
ADVERTISEMENT

Meerut Crime News: मेरठ में भाजपा किसान मोर्चा के नेता विकुल चपराना को पुलिस के सामने एक युवक को धमकाने और सड़क पर नाक रगड़वाकर माफी मंगवाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. साथ ही चौकी इंचार्ज सहित तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर भी कर दिया गया है. इस मामले ने तूल तब पकड़ा जब सोशल मीडया पर घटना का वीडियो वायरल हुआ. बता दें कि आरोपी ने यूपी के मंत्री सोमेंद्र तोमर का नाम लेकर बदसलूकी की थी. मामले में खुद मंत्री सोमेंद्र तोमर ने सामने आकर पुलिस से कार्रवाई की बात कही है. इस बीच वह युवक भी कैमरे के सामने आया है जिसके संग बदसलूकी हुई थी. पीड़ित का नाम सत्यम रस्तोगी है. सत्यम ने क्या-क्या कहा उसे विस्तार से जानिए.
पीड़ित सत्यम ने सुनाई ये कहानी
पीड़ित सत्यम रस्तोगी ने बताया कि 19 तारीख की रात को वह और उनका एक मेडिकल थाना क्षेत्र के तेजगढ़ी चौराहे पर एक होटल में खाना खाने गए थे. वहां पर उन्होंने गाड़ी पार्क की. जैसे ही वह खाना खाकर गाड़ी में बैठे तो तो उन्होंने देखा कि उनके पीछे एक कार खड़ी है. सत्यम ने गाड़ी गाड़ी हटा लेने के लिए कहा. इसके बाद विवाद बढ़ता चला गया. वहां काफी लोग इकट्ठे हो गए.
सत्यम ने कहा, "अपने आप को सेफ रखने के लिए मैंने हाथ जोड़कर माफी मांग ली. जो हुआ गलत हुआ. मेरी प्रार्थना है कि जो सोशल मीडिया पर इस वीडियो को डाल रहे हैं, इसको डिलीट कर दें. मेरी किसी से कोई पर्सनल लड़ाई नहीं है. मैं चाहता हूं कि सब लोग खुश रहें. हम पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट हैं. हमें नहीं पता कि मंत्री का नाम क्यों आया. यह वही बता सकते हैं, जिन लोगों ने हमारे साथ यह घटना की है. मैं तो उसे जानता तक नहीं. पहली बार देखा था और तेजगढ़ी पर जब दोबारा गया तो पता चला कि वह विकुल चपराना है."
यह भी पढ़ें...
यहां देखें सत्यम के बयान का पूरा वीडियो:
19 तारीख को घटी ये वारदात
यह घटना 19 अक्टूबर को मेडिकल थाना क्षेत्र में तेजगढ़ी चौराहा पर घटी. बताया जा रहा है कि बीजेपी के किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष विपुल चपराना की पार्किंग को लेकर कुछ युवकों से कहासुनी हुई थी. विवाद मारपीट तक जा पहुंचा. वहां पुलिस भी आ गई. विवाद के तुरंत बाद युवक और उसके साथी की कार को पुलिस थाने ले जाने का प्रयास कर रही थी. लेकिन पुलिस के सामने विकुल और उसके साथी गुंडई करने लगे. उन्होंने कार को रुकवा लिया. दारोगा ने रोकने का प्रयास किया. विकुल और उसके साथी दबाव बना रहे थे कि युवक वहीं बीच बाजार माफी मांगे.
कौन है विकुल चपराना?
विकुल चपराना फिलहाल बीजेपी किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष के पद पर है. बताया जा रहा है कि विकुल को बीजेपी के बड़े नेताओं का आशीर्वाद प्राप्त है. विकुल के ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर के जन्मदिन को लेकर भी शहर में कई जगह होर्डिंग लगे थे. इस विवाद के बाद भाजपा ने मामले का संज्ञान लिया है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी विकुल के खिलाफ मुकदमा लिखकर उस को गिरफ्तार कर लिया है.
