देवरिया: साधु के भेष में आए घर और पूजा-पाठ के नाम पर अंगूठी लेकर भाग गए, यूं दबोचा

राम प्रताप सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां गांव-गांव घूम कर सोने की ठगी करने वाले गिरोह को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. आरोप है कि यह गिरोह एक रिटायर्ड शिक्षक को झांसे में लेकर भभूत की पुड़िया देकर उनकी अंगूठी लेकर भाग रहा था. मगर शिक्षक के बेटे की चतुराई से आरोपी गिरोह को पकड़ लिया गया.

विस्तार से जानिए पूरा मामला

मिली जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला थाना गौरीबाजार क्षेत्र के परसोतिमा गांव से सामने आया है. बताया जा रहा है कि बीते शुक्रवार की सुबह कार सवार चार ठग महात्मा बनकर रिटायर्ड शिक्षक कौशिक प्रकाश सिंह के घर पंहुचे. आरोपियों के द्वारा बताया गया कि वह सभी महात्मा हैं. वह सभी उनके घर में आए हैं. इसके बाद परिवारजनों ने उनकी खातिरदारी की.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

शिक्षक के बेटे अखिलेश प्रताप ने बताया कि, जब ये सभी महात्मा बनकर घर पहुंचे तो वह भी घर पर ही थे. उन्हें शक हुआ, लेकिन उन्होंने सब भगवान के नाम पर छोड़ दिया कि 500 या हजार रुपये लेकर यहां से चले जाएंगे. वह पड़ोस में चले गए. उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद जब वह लौटे तो उन्होंने देखा कि उनमें से एक दरवाजे पर बैठकर पूजा कर रहा है. अन्य राख गिरा रहे थे. इसके बाद उन सभी ने घर में भोजन किया.

अंगूठी के नाम पर ठगा

ADVERTISEMENT

मिली जानकारी के मुताबिक, आरोप है कि महात्माओं द्वारा शिक्षक को यह बताया गया कि  वह उन्हें एक अंगूठी दें, हम उसमें रुद्राक्ष की माला और भभूत की पुड़िया रख कर देंगे. उसे मकान के पूजा पर रख दीजिएगा. इससे परिवार में खुशी आएगी और धन बढ़ेगा.

इसके बाद रिटायर्ड शिक्षक द्वारा इन साधुओं की विदाई कर दी गई. साधुओं द्वारा यह कहा गया कि यह पुड़िया दिन में ही खोलिएगा. इसके बाद साधु बनकर आए सभी लोग वहां से चले गए. मिली जानकारी के मुताबिक, जब इस बात की जानकारी बेटे अखिलेश को पता चली को उन्हें शक हुआ. उन्होंने जैसे ही पुड़िया खोली उसमें रखी हुई 50 हजार की सोने की अंगूठी गायब थी.

उन्होंने फौरन स्कूटी से साधु बनकर आए लोगों का पीछा किया. मिली जानकारी के मुताबिक, 12 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद शिक्षक के बेटे ने उन सभी को पकड़ लिया और इसी बीच मामले की जानकारी पुलिस को भी दे दी. पुलिस ने मौके से चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया.

ADVERTISEMENT

इस पूरे मामले पर थाना प्रभारी गौरीबाजार नवीन कुमार सिंह ने बताया, “ चार आरोपी साधु भेष में थे, जो भोले-भाले ग्रामीणों को पूजा-पाठ कराने के बहाने उनके सोने के गहने लेकर भाग रहे थे. इनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और इन सभी को जेल भेज दिया गया है.

देवरिया में रिश्तों का कत्ल, किशोर का अपहरण कर फूफा ने ही उतारा मौत के घाट

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT