मुरादाबाद में सब्जी बेचने वाले राकेश सैनी की दुकान पर चला बुल्डोजर! बोले- इसी से चलता था घर
Moradabad: उत्तर प्रदेश सरकार का बुलडोजर एक्शन हमेशा चर्चाओं में रहता है. मगर कभी-कभी ये एक्शन विवादों में भी आ जाता है. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में नगर पंचायत की टीम ने अतिक्रमण अभियान चलाया और बुलडोजर का खूब इस्तेमाल किया. इस दौरान एक सब्जी विक्रेता की दुकान भी बुलडोजर एक्शन की चपेट में आ गई.
ADVERTISEMENT
UP News: उत्तर प्रदेश सरकार का बुलडोजर एक्शन हमेशा चर्चाओं में रहता है. मगर कभी-कभी ये एक्शन विवादों में भी आ जाता है. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में नगर पंचायत की टीम ने अतिक्रमण अभियान चलाया और बुलडोजर का खूब इस्तेमाल किया. इस दौरान एक सब्जी विक्रेता की दुकान भी बुलडोजर एक्शन की चपेट में आ गई. अब इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
बता दें कि सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रही है. लोग इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. खास बात ये भी है कि जिस सब्जी विक्रेता की दुकान पर बुलडोजर एक्शन हुआ है, वह खुद को भाजपा कार्यकर्ता भी बता रहा है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल ये पूरा मामला कुंदरकी नगर पंचायत से सामने आया है. यहां नगर पंचायत की तरफ से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया और बुलजोजर का खूब इस्तेमाल किया गया. इस दौरान अतिक्रमण करने वालों की दुकाने तोड़ दी गई. इस क्रम में एक सब्जी विक्रेता पड़ लगाकर सब्जी बेच रहा था. इस दौरान उसकी भी दुकान तोड़ दी गई.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
सब्जी विक्रेता का राकेश सैनी का कहना है उसने नगर पंचायत के कर्मचारियों से काफी मिन्नतें की लेकिन वह नहीं माने और उसकी दुकान गिरा दी गई. सब्जी विक्रेता का कहना है, उसका हजारों रुपए का नुकसान हो गया है. उसकी जीविका इसी दुकान से चलती थी. उसने नगर पंचायत के कर्मचारियों पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं.
अधिकारियों ने क्या कहा?
इस पूरे मामले पर अधिशासी अधिकारी अरविंद कुमार(EO)के अनुसार, वह विक्रेता लंबे समय से वहां पर फड़ लगा रहा था. कई बार चेतावनी भी दी गई, लेकिन वह अपनी दुकान नहीं हटा रहा था. शुक्रवार को नगर पंचायत की टीम जेसीबी लेकर मोके पर पहुंची और सब्जी विक्रेता की फड़ जेसीबी से सब्जियों सहित गिरा दी. बोर्ड की बैठक में भी अतिक्रमण हटवाने का प्रस्ताव पास किया गया है उसी पर पूरे कुंदरकी में कार्यवाही की गई है. फिलहाल ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT