बांदा का नवाज़ुद्दीन जैसे ही सऊदी से लौटा वैसे ही पुलिस ने पकड़ उसे जेल भेजा, ये बड़ा कांड करके भागा था
UP News: यूपी के बांदा में पुलिस ने नवाज़ुद्दीन उर्फ सद्दाम को पकड़ लिया है. इसके खिलाफ एक युवती ने बेहद ही सनसनीखेज आरोप लगाए थे, जिसके बाद ये सऊदी भाग गया था.
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: बांदा का नवाज़ुद्दीन उर्फ सद्दाम सऊदी चला गया था. मगर जैसे ही वह सऊदी से आया, उसे पुलिस ने दबोच लिया. दरअसल इसके खिलाफ 25 हजार का इनाम था. आरोप था कि इसने एक युवती की जिंदगी से गंदा खेल खेला था. युवती का आरोप था कि नवाज़ुद्दीन उर्फ सद्दाम ने पहले उसे शादी का झांसा दिया. इसके बाद उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और फिर दहेज की मांग करके निकाह से इनकार कर दिया. जब युवती ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया, तब तक वह विदेश भाग गया और सऊदी चला गया.









