बरेली: जंगली बिल्ली के लिए बिछाया था जाल मगर फंस गया तेंदुआ, दहाड़ सुन भागे लोग

Bareilly News: बरेली में जंगली जानवर या जंगली बिल्ली को पकड़ने के लिए लगाए गए फंदे में कुछ ऐसा फंस गया, जिसको देख लोगों के…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Bareilly News: बरेली में जंगली जानवर या जंगली बिल्ली को पकड़ने के लिए लगाए गए फंदे में कुछ ऐसा फंस गया, जिसको देख लोगों के होश उड़ गए. दरअसल फंदे में जंगली बिल्ली या किसी अन्य जानवर की जगह तेंदुआ फंस गया. मामले की सूचना फौरन वन विभाग की टीम को दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम रवाना हुई और तेंदुए की बचाने का कार्य शुरू किया गया.

आवाज सुनकर जब नजर पड़ी तो उड़ गए होश

दरअसल ये पूरा मामला थाना बहेड़ी के ढाका फार्म के पास से सामने आया है. यहां एक  तेंदुआ खेत में लगे फंदे में फंस गया. मामले का खुलासा तब हुआ जब कुछ लोगों ने खेत की तरफ जाते हुए किसी जानवर के दहाड़ने की आवाज सुनी. ये आवाज अलग थी. जैसे ही लोगों ने पास जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए. दरअसल फंदे में एक तेंदुआ फंस गया था. लोगों का कहना है कि ये काफी बड़ा तेंदुआ है. इसके निशान क्षेत्र में पिछले करीब 2 सालों से मिल रहे थे.

यह भी पढ़ें...

मामले की सूचना वन विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही पीलीभीत से वन विभाग की टीम मौके पर रवाना हुई और तेंदुए को बचाने का कार्य शुरू कर दिया गया.

बताया जा रहा है कि किसानों ने जंगली जानवरों से अपनी  फसल की रक्षा के लिए जाल लगाया था,  लेकिन शाम को उसमें एक वयस्क तेंदुआ फंस गया. किसानों ने तेंदुए की दहाड़ सुनकर वन विभाग को सूचित कर दिया.

बरेली: शाकाहारी लोगों को दे दिया नॉनवेज सूप, शिकायत करने पर उनके साथ हुई मारपीट? मचा बवाल

    follow whatsapp