बांदा में रील बनाने के चक्कर में गई जान, खंभे से उल्टा लटककर दिखा रहा था स्टंट फिर हुआ ये हादसा
यूपी के बांदा जिले में एक युवक को इंस्ट्राग्राम रील बनाना हमेशा के लिए भारी पड़ गया. बताया जा रहा कि युवक एक खंभे में उल्टा लटककर जिम कर रहा था.
ADVERTISEMENT

Uttar Pradesh News : यूपी के बांदा जिले में एक युवक को इंस्ट्राग्राम रील बनाना हमेशा के लिए भारी पड़ गया. बताया जा रहा कि युवक एक खंभे में उल्टा लटककर जिम कर रहा था, साथ ही अपने दोस्त से रील बनवा रहा था, उसी दौरान खम्भा अचानक गिर गया और युवक सिर के बल जमीन पर आ गया. गंभीर चोट आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. सूचना पुलिस पहुचीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, हालांकि परिजन पोस्टमार्टम के लिए मना कर रहे हैं. SHO ने बताया कि युवक को रील बनाने का शौक था, उसी दौरान खम्भा गिरने से नीचे दबकर उसकी मौत हुई है. परिजनों को समझाया जा रहा है, अभी वो परेशान हैं.









