इंपैक्ट फीचर: पावरहाउस मीडिया के ओनर अमित विश्वकर्मा ने बताया सफलता के मंत्र

यूपी तक

हर क्षेत्र में कार्य के दौरान कई तरह की बाधाओं का सामना करना पड़ता है. लेकिन ऐसी बाधाओं के सामने हार मान लेना विकल्प नहीं…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

हर क्षेत्र में कार्य के दौरान कई तरह की बाधाओं का सामना करना पड़ता है. लेकिन ऐसी बाधाओं के सामने हार मान लेना विकल्प नहीं होता है. सफल होने के लिए इन बाधाओं का सामना करना और उससे पार पाना ही होता है. ऐसा ही कुछ कर रहे हैं युवा पेशेवर अमित विश्वकर्मा. पावरहाउस मीडिया के ओनर अमित विश्वकर्मा लगातार कंटेंट मार्केटिंग, इंफ्लुएंसर मार्केटिंग और वीडियो निर्माण के क्षेत्र में सफलता पूर्वक काम कर रहे हैं.

लेकिन अमित का ये सफर हमेशा से इनता आसान नहीं था. गाजीपुर निवासी अमित एक आईटी विशेषज्ञ, लेखक, ब्लॉगर और डिजिटल उद्यमी के तौर पर काम करते हुए बाधाओं का लगातार सामना करते रहे. उनके सफलता के मार्ग में कितनी भी बाधाएं आईं लेकिन उन्होंने कभी भी हार नहीं मानी और लगातार अपने लक्ष्य की ओर निर्धारित रहे. उन्होंने अपने लक्ष्य को पूरा करने में किसी भी तरह की कसर नहीं छोड़ी.

इसका परिणाम ये आया कि उन्हें मुंबई के सबसे कम उम्र के डिजिटल उद्यमियों में से एक के तौर पर जाना जाता है. प्रभावशाली मार्केटिंग, सामग्री निर्माण और पीआर के साथ ही कई अन्य अभियानों को कर उनकी कंपनी ने देश की शीर्ष एजेंसियों में अपना नाम दर्ज करवाया है. अमित का कहना है कि वे आने वाले समय में और अधिक मेहनत और फोकस के साथ अपनी पैठ क्षेत्र में मजबूत करने के लिए तत्पर हैं.

यह भी पढ़ें...

(यह इंपैक्ट फीचर प्रचार-प्रसार विभाग के सौजन्य से प्रकाशित किया गया है)

    follow whatsapp