संभल: पुलिस टीम पर हमला कर भागा था ईनामी बदमाश, अब मुठभेड़ में हुआ ये हाल

अभिनव माथुर

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Sambhal News:  उत्तर प्रदेश के संभल जिले के नखासा थाना क्षेत्र में 15 दिन पहले पुलिस टीम पर हमला हुआ था. पुलिस टीम पर हमला करके बदमाश भाग गए थे. अब फरार इनामी बदमाश समेत 2 बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई है. पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश को गोली लगी है तो वहीं एक पुलिसकर्मी भी गोली लगने से घायल हो गया है. आपको बता दें कि पुलिस ने बदमाश के ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम रखा था. पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है तो वहीं फरार बदमाश की तलाश के लिए पुलिस लगातार दबिश डाल रही है.

गौरतलब है कि गिरफ्तार किए गए बदमाश ने पुलिस टीम पर हमला किया था. इसके बाद मुरादाबाद रेंज के डीआईजी शलभ माथुर ने पुलिस टीम पर हमला करने वाले बदमाश के खिलाफ इनाम घोषित कर दिया था.

पुलिस टीम पर किया था हमला

आपको बता दें कि नखासा थाना क्षेत्र के दीपा सराय निवासी आरोपी काशिफ को 15 दिन पहले पुलिस घर से गिरफ्तार करने पहुंची थी. इस दौरान आरोपी के घरवाले और इलाके के लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया था और बदमाश को छुड़ा लिया था. इस हमले में एक दारोगा समेत 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. तभी से पुलिस की कई टीमें फरार बदमाश को पकड़ने के लिए लगी हुई थी, लेकिन फरार बदमाश काशिफ पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

हुई जमकर फायरिंग

मिली जानकारी के अनुसार, नखासा थाना पुलिस की बाईपास पर मंडलाई गांव के पास लग्जरी कार में सवार 2 बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई है. बदमाशों की घेराबंदी की जानकारी मिलते ही सीओ जितेंद्र कुमार कई थानों के पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच जमकर फायरिंग हुई. इस दौरान इनामी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया तो वहीं एक पुलिसकर्मी घायल हो गया.

ADVERTISEMENT

जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश फरार होने में कामयाब रहा. मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा और एडिशनल एसपी श्रीशचंद्र भी घटला स्थल पर पहुंचे. घायल बदमाश और घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए फौरन अस्पताल ले जाया गया. मिली जानकारी के अनुसार, घायल बदमाश को इलाज के लिए मुरादाबद रेंफर कर दिया गया है.

50 हजार के इनामी बदमाश पर दर्ज है एक दर्जन मुकदमे

ADVERTISEMENT

मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार बदमाश काशिफ पर पहले से ही एक दर्जन केस दर्ज हैं, जिनमें से एक केस धारा 307 का भी है. बदमाश पुलिस की गिरफ्तर से बाहर चल रहा था और इसने गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला कर दिया था.

इस पूरे मामले पर एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया, “आज बाईपास पर नकाशा पुलिस के द्वारा चेकिंग के दौरान स्विफ्ट डिजायर कार मैं सवार बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हुई है और पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश को गोली लगी है. इसका एक साथी मौके से फरार हो गया है. मौके से एक स्विफ्ट डिजायर कार, तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं. इसके साथ ही फरार बदमाश की तलाश में कांबिंग की जा रही है. इसी गिरफ्तारी के लिए काफी दिनों से पुलिस की टीमें लगी हुई थी.”

संभल: खेत से वापस घर आ रही युवती को जबरन गाड़ी में डाल ले गए और किया गंदा काम! मचा हड़कंप

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT