बांदा: बहन की डोली उठने के दिन उठी भाई की अर्थी! HT लाइन की चपेट में आकर करंट लगने से मौत
यूपी के बांदा से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. बहन की शादी वाले दिन मेहमानों के स्वागत में जुटे भाई की एचटी लाइन…
ADVERTISEMENT

यूपी के बांदा से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. बहन की शादी वाले दिन मेहमानों के स्वागत में जुटे भाई की एचटी लाइन की चपेट में आकर करंट लगने से मौत हो गई. घर का माहौल अचानक खुशियों से मातम में बदल गया. बाद में परिवार ने दिल पर पत्थर रख शादी की रस्में अदा कीं. सुबह विदाई के वक्त जैसे ही बहन ने जिद कर भाई को बुलाने की बात कही, तब परिजनों ने उसे घटना की जानकारी दी. भाई की मौत की खबर सुनकर बहन बेहोश होकर गिर गई. इधर पुलिस ने सूचना पर बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. यह मामला बबेरू कोतवाली के पड़री गांव का है.









