बांदा: बहन की डोली उठने के दिन उठी भाई की अर्थी! HT लाइन की चपेट में आकर करंट लगने से मौत

यूपी के बांदा से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. बहन की शादी वाले दिन मेहमानों के स्वागत में जुटे भाई की एचटी लाइन…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

यूपी के बांदा से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. बहन की शादी वाले दिन मेहमानों के स्वागत में जुटे भाई की एचटी लाइन की चपेट में आकर करंट लगने से मौत हो गई. घर का माहौल अचानक खुशियों से मातम में बदल गया. बाद में परिवार ने दिल पर पत्थर रख शादी की रस्में अदा कीं. सुबह विदाई के वक्त जैसे ही बहन ने जिद कर भाई को बुलाने की बात कही, तब परिजनों ने उसे घटना की जानकारी दी. भाई की मौत की खबर सुनकर बहन बेहोश होकर गिर गई. इधर पुलिस ने सूचना पर बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. यह मामला बबेरू कोतवाली के पड़री गांव का है.

अब तक क्या सामने आया?

परिजनों ने बताया कि भाई शादी में मेहमानों के स्वागत की तैयारी में जुटा था, उसी समय घर के पास गुजर रही 11000 हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया. इससे वो बुरी तरह झुलस गया, आनन फानन में परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बहन रस्मों के बीच पूछती रही कि भैया कहा हैं? लेकिन परिजन उसे कुछ बताकर बात टालते रहे, सुबह विदाई के वक्त बहन को हादसे की जानकारी मिलने पर बेहोश हो गई.

मामले में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “पड़री गांव में एक युवक की हाई टेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई है. बॉडी को कब्जे में लेकर पंचायत नामा की कार्रवाई कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. उसके बहन की शादी भी थी.”

बांदा: सर्किट हाउस में मंत्री जी को चूहे ने काटा, सांप की आशंका में अस्पताल में रहे भर्ती

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp