नौकरी की तलाश में उत्तराखंड गए थे मुरादाबाद के 9 लोग, बादल फटने से 6 की हो गई मौत, 3 अभी भी लापता
उत्तराखंड के हरिद्वार में बादल फटने की घटना में मुरादाबाद के ग्राम मुड़िया के 6 मजदूरों की मौत हो गई, 3 लापता हैं और 2 गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मजदूर रोजगार की तलाश में उत्तराखंड गए थे.
ADVERTISEMENT

Uttarakhand Cloudburst: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से रोजगार की तलाश में उत्तराखंड गए 9 युवक एक हादसे का शिकार हो गए. हरिद्वार से देहरादून की ओर बढ़ते समय पहाड़ों के बीच तेज गर्जना के साथ बादल फट गया, इसी के चपेट में ये 9 लोग आ गए. जानकारी मिली है कि इनमें से 6 की मौत हो गई है जबकि 3 अभी भी लापता हैं. ये सभी लोग मुरादाबाद स्थित बिलारी थाना क्षेत्र के मुड़िया गांव के रहने वाले थे. जैसे ही इस हादसे की खबर युवकों के गांव पहुंची तो कोहराम मच गया.
हादसे के वक्त क्या हुआ था?
जानकारी के मुताबिक, तेज गर्जना के साथ आई इस आपदा में मलबे और पानी की धाराएं इतनी जबरदस्त थीं कि मजदूरों को संभलने का मौका तक नहीं मिला. वे बहते पानी में फंस गए और उनमें से छह की मौत हो गई. मृतकों में मदन, नरेश, हरचरण, सोमवती, हिना और किरण शामिल हैं. इसके अलावा तीन लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है.
प्रशासन ने क्या कहा?
एसडीएम बिलारी विनय कुमार ने बताया कि कुल नौ मजदूर इस घटना की चपेट में आए थे जिनमें से छह के शव बरामद कर लिए गए हैं. तीन लोगों की अभी भी तलाश जारी है. जिलाधिकारी अनुज सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने मुड़िया गांव पहुंचकर शोकाकुल परिवारों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव सहायता देने का भरोसा दिया. मृतकों का स्थानीय परंपरा के अनुसार अंतिम संस्कार कर दिया गया.
यह भी पढ़ें...
ग्रामीणों ने क्या कहा?
ग्रामीणों ने बताया कि हर साल सैकड़ों लोग रोजगार की तलाश में उत्तराखंड जाते हैं, लेकिन इस बार बादल फटने की आपदा ने पूरे गांव को गहरे शोक में डुबो दिया है.
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में क्लास 6 का ये मासूम कृष्णा अपने परिवार को जिंदगी भर का दुख देकर चला गया! हुआ क्या?