CM योगी से ही भगवान श्री कृष्ण के ‘मूल जन्मस्थान’ के दर्शन कराने की उम्मीद: कंगना

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

अभिनेत्री कंगना रनौत ने शनिवार को कहा कि उन्हें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उम्मीद है कि वह मथुरा स्थित भगवान श्रीकृष्ण के ‘मूल जन्म स्थान’ के दर्शन कराएंगे.

कंगना के मुताबिक, श्रीकृष्ण का जन्म उस स्थान पर है जहां पर इस समय ईदगाह मौजूद है. बॉलीवुड अभिनेत्री ने शनिवार को वृंदावन और मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान के दर्शन के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए यह बात कही.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि वह पहली बार मथुरा-वृंदावन आई हैं और वह कृष्ण की भक्त हैं. कंगना ने कहा, “मुझे मक्खन का प्रसाद मिला है. ठाकुर जी के दर्शन करके बहुत अच्छा लगा.”

मथुरा के कृष्ण जन्मस्थान मंदिर में दर्शन करने के बाद कंगना ने कहा,

“भगवान के दर्शन किए. वहां जेल है. बताया जा रहा है कि ऐसी छह जेल और हैं. जो ईदगाह के नीचे हैं. अभी तो वह बंद है. उम्मीद है कि (मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) योगी जी वहां भी दर्शन कराएंगे.”

कंगना रनौत, बॉलीवुड अभिनेत्री

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उनकी बातों से लोगों के आहत होने के सवाल पर कंगना ने कहा, “मेरी बातें उन्हीं को बुरी लगती हैं जिनके दिल में चोर है, लेकिन जो लोग सच्चे हैं, बहादुर हैं, देशभक्त हैं, राष्ट्र के बारे में बात करते हैं, उन लोगों को मेरी सारी बातें सही लगेंगी. कुछ भी गलत नहीं लगेगा.”

आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह किसी दल से संबंध नहीं रखती हैं. उन्होंने कहा, “जो राष्ट्रवादी हैं, उनके लिए प्रचार करूंगी.”

चंडीगढ़ में किसानों की ओर से उनकी गाड़ी रोकने पर कथित माफी मांगने के सवाल पर कंगना ने कहा, “मैंने कभी माफी नहीं मांगी. उल्टा प्रतिरोध किया.”

ADVERTISEMENT

कंगना के आजादी वाले बयान का बीजेपी नेता चिन्मयानंद ने किया समर्थन, बोले- ‘मैं सहमत हूं’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT