ट्रक के ‘साइड व्यू मिरर’ का कांच टूटकर 4 साल के प्रिंस की गर्दन में लगा, मासूम की नहीं बची जान
Mathura News: मथुरा के जैंत थाना क्षेत्र में एक ट्रक के केबिन में बैठे 4 वर्षीय बच्चे की साइड मिरर का कांच गर्दन में घुसने से दर्दनाक मौत हो गई. हादसा ओवरटेक के दौरान हुआ. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा.
ADVERTISEMENT

Mathura News: मथुरा जिले में दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक के केबिन में अपने पिता की गोद में बैठे चार साल के बच्चे की गर्दन में ट्रक का ‘साइड व्यू मिरर’ का टुकड़ा टूट कर घुस गया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई. जैंत थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अश्विनी कुमार ने बताया कि शनिवार को राजमार्ग पर चौमुहां कस्बे के पास से एक ट्रक दिल्ली की ओर से आगरा की तरफ जा रहा था, तथा उसमें आगरा के बाह थाना क्षेत्र के गांव जरार का निवासी राकेश अपने चार वर्षीय पुत्र प्रिंस को गोद में लेकर केबिन में बैठा हुआ था. वह राजस्थान के भिवाड़ी से अपने गांव लौट रहा था.
एसएचओ ने बताया कि जब ट्रक आझई गांव के निकट से गुजर रहा था, तभी ट्रक चालक ने आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया तथा उसी वक्त दूसरे ट्रक से रगड़ लगने पर उस ट्रक का ‘साइड व्यू मिरर’ का कांच टूटकर केबिन में बैठे बच्चे की गर्दन में घुस गया जिससे अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
यह भी पढ़ें...
उन्होंने कहा कि पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराकर बच्चे का शव उसके पिता को सौंप दिया. इस मामले में देर शाम तक कोई तहरीर न मिलने के कारण मुकदमा दर्ज नहीं किया गया.