पहले प्रेमजाल और फिर महिला की सैलरी से युवक ने की सऊदी यात्रा, अंत में दूसरा निकाह और तीन तलाक
Lucknow News: लखनऊ के निगोहा क्षेत्र से लव जिहाद का एक मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पहचान छिपाकर एक महिला को प्रेमजाल में फंसाया और किया ये कांड.
ADVERTISEMENT

Lucknow,
Lucknow News: लखनऊ के निगोहा क्षेत्र से लव जिहाद का एक मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पहचान छिपाकर एक महिला को प्रेमजाल में फंसाया. पीड़िता का आरोप है कि ताज मोहम्मद नामक व्यक्ति ने अपना नाम बबलू बताया और उसे अपने साथ ले गया. जब महिला को असलियत का पता चली कि उसका नाम बबलू नहीं, बल्कि ताज मोहम्मद है, तो उसने इसका विरोध किया. इसके बाद ताज ने महिला के साथ मारपीट की और उसे जबरन धर्म परिवर्तन करवा दिया. पीड़िता का नाम बदलकर नाजिया कर दिया गया और उसके साथ निकाह कर लिया गया.









