लखनऊ होटल में बिजनेसमैन की न्यूड बॉडी छोड़कर क्यों भागी गर्लफ्रेंड? अब पता चली चौंकाने वाली बात

आशीष श्रीवास्तव

UP News: बिजनेसमैन निलेश भंडारी का शव लखनऊ के एक होटल रूम में नग्न अवस्था में मिला था. निलेश भंडारी राजस्थान के रहने वाले थे और फिलहाल बेंगलुरु में बिजनेस कर रहे थे. उनके साथ 2 दिनों से गर्लफ्रेंड भी रह रही थी. अब इस मामले में बड़ी बात सामने आई है.

ADVERTISEMENT

Lucknow, Lucknow  News, Lucknow Crime, Lucknow Police, Lucknow Viral News, UP Viral News, UP News
Lucknow, Lucknow News, Lucknow Crime, Lucknow Police, Lucknow Viral News, UP Viral News, UP News
social share
google news

UP News: बिजनेसमैन निलेश भंडारी का शव लखनऊ के एक होटल रूम में नग्न अवस्था में मिला था. निलेश भंडारी राजस्थान के रहने वाले थे और फिलहाल बेंगलुरु में बिजनेस कर रहे थे. जांच में सामने आया था कि वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पिछले 2 दिनों से होटल रूम में ठहरे हुए थे. निलेश भंडारी की मौत कैसे हुई? ये अभी तक रहस्य बना हुआ है. पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. इसी बीच अब इस मामले में बड़ी बात सामने आई है.

बता दें कि घटना के बाद निलेश की महिला मित्र मौके से फरार हो गई थी. फिलहाल पुलिस युवती की तलाश में जुट गई है. जांच के बाद ये भी सामने आया है कि निलेश की पत्नी के आधार कार्ड पर युवती होटल में ठहरी हुई थी.

अभी तक ये पता चला

मिली जानकारी के मुताबिक,  पुलिस को बताया गया कि निलेश बाथरूम में नहाते समय गिर गए और फिर वह बेहोश हो गए. उनको फौरन अस्पताल ले जाया गया, जिसके बाद उनकी मौत हो गई. जांच में जुटी पुलिस को पता चला है कि निलेश ने ही अपनी पत्नी के आधार कार्ड का इस्तेमाल करके अपनी महिला मित्र को होटल में ठहराया था.

यह भी पढ़ें...

अब पुलिस निलेश के साथ होटल में ठहरी युवती को खोज रही है. पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी की डीवीआर को भी कब्जे में ले लिया है और उसे खंगाल रही है. पुलिस को निलेश की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है. निलेश के साथ होटल रूम में क्या हुआ? ये फिलहाल रहस्य बन गया है. आखिर नग्न अवस्था में निलेश का शव कैसे मिला? इसका जवाब अभी तक लखनऊ पुलिस के पास नहीं है.

    follow whatsapp