लखनऊ गोमती रिवर फ्रंट पर अब होंगी शादियां, साथ ही मिलेंगी ये सब सुविधाएं, जानिए प्लानिंग
लखनऊ के गोमती रिवर फ्रंट पर अब शादियां की जा सकेंगी. इसके साथ-साथ ही रिवर फ्रंट पर फूड मोबाइल वैन, पार्किंग, टिकटिंग, वॉटर बस और…
ADVERTISEMENT


लखनऊ के गोमती रिवर फ्रंट पर अब शादियां की जा सकेंगी.

इसके साथ-साथ ही रिवर फ्रंट पर फूड मोबाइल वैन, पार्किंग, टिकटिंग, वॉटर बस और क्रिकेट स्टेडियम का संचालन शुरू करने का लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी ने प्रस्ताव दिया है.

यह भी पढ़ें...
बता दें कि लखनऊ कमिश्नर रोशन जैकब की अध्यक्षता में हुई एक मीटिंग में इस योजना के लिए फैसला लिया गया है.

कमिश्नर रोशन जैकब के मुताबिक, रिवर फ्रंट के दोनों तरफ विकास किया जाएगा जिसमें फूड पार्क से लेकर वैवाहिक स्थल विकसित किया जाएगा.

बता दें कि शादियों से मिलने वाली आय को रिवर फ्रंट के विकास में इस्तेमाल किया जाएगा.

गौरतलब है कि रिवरफ्रंट के निर्माण कार्य के दौरान हुए कथित घोटालों की फिलहाल जांच भी चल रही है.













