लखनऊ में पहली बार सद्गुरु सिखाएंगे इनर इंजीनियरिंग, 1 मार्च को स्मृति उपवन में होगा महासत्संग
पिछले पांच महीनों से चल रही व्यापक पहल 'इनर इंजीनियरिंग-वेव ऑफ ब्लिस' का समापन समारोह है. अक्टूबर से फरवरी तक चलने वाले इस अभियान के तहत लखनऊ, कानपुर, नोएडा, काशी और प्रयागराज जैसे प्रमुख शहरों में लाखों लोगों को इनर इंजीनियरिंग से जोड़ा गया है.
ADVERTISEMENT

Sadhguru
आध्यात्मिक चेतना के वैश्विक प्रतीक सद्गुरु जग्गी वासुदेव पहली बार लखनऊ में इनर इंजीनियरिंग के माध्यम से हजारों लोगों को मानसिक शांति और आंतरिक संतुलन का मार्ग दिखाएंगे. 1 मार्च को लखनऊ के स्मृति उपवन में आयोजित होने वाले 'वेव ऑफ ब्लिस्स' (आनंद लहर) कार्यक्रम में करीब 10000 लोग शिरकत करेंगे. लखनऊ से शुरू होने वाली यह आध्यात्मिक यात्रा आने वाले समय में प्रयागराज और वाराणसी के काशी कॉरिडोर तक पहुंचेगी.









