FIR दर्ज होने का आदेश मिलने के बाद चर्चा में आए पुलिस अफसर अनुज चौधरी सीधे पहुंचे गोरखनाथ मंदिर, फिर ये किया
Anuj Chaudhary in Gorakhpur: ASP अनुज चौधरी 15 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर गोरखपुर पहुंचे. इस दौरान अनुज चौधरी ने गुरु गोरखनाथ के दर्शन किए और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात भी की.
ADVERTISEMENT

Anuj Chaudhary in Gorakhpur
Anuj Chaudhary in Gorakhpur: अक्सर सुर्खियों में रहने वाले ASP अनुज चौधरी एक बार फिर से चर्चा में हैं. एक तरफ जहां CJM कोर्ट ने एएसपी अनुज चौधरी और 15-20 पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का बड़ा आदेश दिया है. वहीं दूसरी तरफ संभल के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने साफ कहा है कि किसी भी कीमत पर फिलहाल कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं किया जाएगा. इन सभी चर्चाओं के बीच ASP अनुज चौधरी 15 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर गोरखपुर पहुंचे. इस दौरान अनुज चौधरी ने गुरु गोरखनाथ के दर्शन किए और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात भी की.









