लेटेस्ट न्यूज़

दफ्तर में लगे पेड़ का अमरूद खाने वाले सिपाही को मिल गई नोटिस! ये वाकया आपको हैरान कर देगा

संतोष शर्मा

Lucknow News: लखनऊ के SDRF में अमरूद को लेकर पैदा हुई एक अजीबोगरीब आपदा इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. मामला तब सुर्खियों में आया जब कमांडेंट आवास पर तैनात सिपाही आदर्श अग्निहोत्री को अमरूद के पेड़ की रखवाली में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया.

ADVERTISEMENT

Lucknow News:सांकेतिक तस्वीर
Lucknow News:सांकेतिक तस्वीर
social share

Lucknow News: लखनऊ में आपदा से निपटने वाले महकमे SDRF (राज्य आपदा मोचन बल) में इन दिनों एक आपदा आ गई. यह आपदा न तो बाढ़ की थी और न ही भूकंप की. बल्कि यह आपदा अमरुद की वजह से पैदा हुई थी. हां आपने सही पढ़ा अमरुद की वजह से ही. दरअसल एक सिपाही का अमरूद खा लेना विभाग को इतना नागवार गुजरा कि इसे घोर लापरवाही का मामला मान लिया गया. मामला इतना गंभीर समझा गया कि बाकायदा सरकारी कागजों का इस्तेमाल किया गया. सिपाही से उसकी गुस्ताखी पर जवाब मांगा गया.

यह भी पढ़ें...