लेटेस्ट न्यूज़

लखनऊ की इंजीनियर ऐमन खान के साथ सऊदी में पति सलमान, देवर और बहनोई करते थे हैवानियत! बॉडी ने बताई सारी कहानी

अंकित मिश्रा

Lucknow Aiman ​​Khan Death Case: लखनऊ की सॉफ्टवेयर इंजीनियर ऐमन खान की सऊदी अरब में मौत हुई है. परिवार का कहना है कि बेटी की हत्या की गई है. आरोप पति-देवर पर लगा है.

ADVERTISEMENT

Lucknow Aiman ​​Khan Death Case, Lucknow Aiman ​​Death Case, Lucknow, Lucknow news, Lucknow crime, Lucknow viral news, Lucknow police, up news, लखमऊ, लखनऊ पुलिस
UP News
social share

Lucknow Aiman ​​Khan Death Case: लखनऊ के रहने वाले शेर खान ने अपनी बेटी ऐमन को खूब पढ़ाया लिखाया. उन्होंने बेटी को बीटेक करवाया और सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनाकर उसे अपने पैरो पर खड़ा किया. उन्हें लगा कि अब जब बेटी काबिल बन गई है तो उसके लिए एक अच्छा रिश्ता खोजा जाए, जो बेटी के टक्कर का ही हो. उन्हें बेटी के लिए रायबरेली का रहने वाला आमिर खान पसंद आया. आमिर भी इंजीनियर था और सऊदी अरब में उसकी जॉब थी. ऐसे में दोनों परिवारों ने आपसी बात करके ऐमन और आमिर का निकाह 10 अप्रैल 2025 के दिन करवा दिया.

यह भी पढ़ें...