लखनऊ: भीषण गर्मी का सितम! चोर ‘तूफानी’ ने घर से की 2 AC की चोरी, पकड़े जाने पर ये पता चला
Lucknow: लखनऊ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक घर से 2 ऐसी चोरी कर लिए गए. जानिए पूरा मामला
ADVERTISEMENT

Lucknow
Lucknow: भीषण गर्मी से आम-खास लोगों के साथ चोर भी परेशान हैं. दरअसल उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जान सभी हैरान रह गए हैं. यहां एक चोर ने ऐसी ही चोरी कर लिया. मामले की सूचना जब पीड़ित ने पुलिस से की तो पुलिस ने चोर को पकड़ लिया. चोर के घर से ऐसी भी बरामद हो गया.









