लखनऊ के इकाना में क्रिकेट वर्ल्ड कप के होंगे पांच मैच, देखिए क्या-क्या है तैयारी

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Lucknow News : भारत में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की महाजंग का आगाज हो चुका है. वहीं टीम इंडिया वर्ल्ड कप-2023 में अपने अभियान की शुरुआत रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से करेगी. 5 अक्तूबर से 19 नवंबर तक चलने वाले क्रिकेट के इस महाकुंभ के पांच मुकाबले लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले जाएंगे. इसके लिए लखनऊ में खास इंतेजाम किए जा रहे हैं.

हो रही ये तैयारी

लखनऊ में होने वाले वर्ल्ड कप मैच से पहले पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. बता दें कि इकाना स्टेडियम में मोबाइल नेटवर्क के लिए टावर लगेंगे. वहीं खिलाड़ियों के ठहरने वाले होटल इकाना स्टेडियम और आसपास से खाद्य वस्तुओं के लिए नमूने लिए जाएंगे. एयरपोर्ट से होटल फिर स्टेडियम तक टीमों की बस के साथ एम्बुलेंस चलेंगी. आपदा प्रबंधन को लेकर पहले से ठोस इंतजाम किए जाएंगे. पीडब्ल्यूडी को स्टेडियम और आसपास की इमारतों का सुरक्षा ऑडिट करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं हर मैच से पहले मॉक ड्रिल की जाएगी.

लखनऊ में होने हैं पांच मैच

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं दुनिया के सबसे बड़े इस स्टेडियम पर ही 19 नवंबर को फाइनल खेला जायेगा. वहीं लखनऊ के इकाना में वर्ल्ड कप के चार मुकाबले खेले जाएंगे. लखनऊ में पहले मैच 13 अक्टूबर को आस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रिका के बीच खेला जाएगा. लखनऊ में अंतिम मैच भारत और इंग्लैड के बीच 29 अक्टूबर को खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

  • 12 अक्टूबर: ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका- लखनऊ
  • 16 अक्टूबर: ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका- लखनऊ
  • 21 अक्टूबर: नीदरलैंड्स बनाम श्रीलंका- लखनऊ
  • 29 अक्टूबर: भारत बनाम इंग्लैंड- लखनऊ
  • 3 नवंबर: नीदरलैंड्स बनाम अफगानिस्तान- लखनऊ

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT