लखनऊ की कमिश्नर रोशन जैकब का ट्रांसफर, इन 16 IAS अफसरों को कहां-कहां भेजा गया देख लीजिए
UP IAS Transfer Latest List: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य के 16 वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला किया है. इन अधिकारियों में IAS सुहास एल वाई, बी चंद्रकला और रोशन जैकब शामिल हैं.
ADVERTISEMENT

IAS Roshan Jacob
UP IAS Transfer Latest List: उत्तर प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्था में एक बड़ा बदलाव हुआ है. योगी सरकार ने राज्य के 16 वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला किया है, जिनमें लखनऊ की मंडलायुक्त रोशन जैकब भी शामिल हैं. रोशन जैकब के स्थान पर अब विजय विश्वास पंत को लखनऊ का नया मंडलायुक्त नियुक्त किया गया है. खबर में आगे देखिए और किन अधिकारियों का कहां-कहां हुआ ट्रांसफर.
इस प्रशासनिक फेरबदल में कई अहम अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं:
- IAS बी चंद्रकला को सचिव, वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.
- IAS किंजल सिंह को परिवहन आयुक्त बनाया गया है.
- IAS बीएन सिंह को सचिवालय प्रशासन में सचिव का पद सौंपा गया है.
- IAS रंजन कुमार को प्रमुख सचिव खाद्य सुरक्षा पद से हटाकर औषधि प्रशासन विभाग से जोड़ा गया है.
- IAS सुहास LY को महानिदेशक युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
- IAS चैत्रा वी को महानिदेशक आयुष के पद पर तैनात किया गया है.
- IAS संजय कुमार खत्री को बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण का प्रभारी सीईओ बनाया गया है.
यहां देखें पूरी लिस्ट

