2 महीने से युवती को सोशल मीडिया पर फॉलो कर रहा था अधेड़ फिर प्रयागराज में ऑफिस के बाहर लगा छेड़ने
प्रयागराज के सिविल लाइंस इलाके में एक युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. आरोपी, जो दो महीने से सोशल मीडिया पर युवती को फॉलो कर रहा था, को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस घटना ने फिर से नारी सुरक्षा के दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक अधेड़ उम्र के शख्स की गुस्ताखी का मामला जान आप चौंक जाएंगे. ये शख्स प्रयागराज के सिविल लाइन जैसे पॉश इलाके में भी छेड़खानी की घटना से बाज नहीं आया. वैसे एक युवती के साथ की गई छेड़खानी इसे महंगी भी पड़ी और मौके पर इसकी कुटाई कर दी गई. पर सवाल ये है कि अगर दिन के उजाले में सिविल लाइन जैसे इलाके में लड़कियां सेफ नहीं हैं, तो नारी सुरक्षा के नारे क्या सिर्फ हवा-हवाई हैं? आइए आपको विस्तार से इस मामले की जानकारी देते हैं.
प्रयागराज के पॉश इलाके सिविल लाइन में एक निजी इंश्योरेंस कंपनी में काम करने वाली युवती से अधेड़ की छेड़खानी का मामला सामने आया है. युवती के शोर मचाने पर मौके पर मौजूद लोगों ने अधेड़ को पीट कर पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस अधेड को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें: प्रयागराज में कुत्ते ने दो बार काटा तो उसे मिलेगी उम्रकैद की सजा, डॉग बाइट को लेकर जान लें ये नया नियम
2 महीने से लड़की को सोशल मीडिया पर फॉलो कर रहा था शख्स
पिछले दो महीने से आरोपी शख्स सोशल मीडिया पर उस युवती को फॉलो कर रहा था. मंगलवार सुबह युवती जब सिविल लाइंस में अपने ऑफिस पहुंची तो ऑफिस के बाहर ही अधेड़ ने युवती से छेड़छाड़ शुरू कर दी. लड़की के शोर मचाने पर आस-पास के लोग और सहकर्मी भी पहुंच गए. इसके बाद लोगों ने जमकर पिटाई के बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया.
आरोपी युवती के ही मोहल्ले खुल्दाबाद का रहने वाला है. सिविल लाइंस थाना पुलिस अधेड़ को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. एसीपी सिविल लाइन कृतिका शुक्ला ने बताया कि युवती के परिजनों से तहरीर मिली है. इस मामले में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
युवती से छेड़छाड़ की घटना तब हुई है जबकि सीएम योगी के निर्देश पर पूरे प्रदेश में एंटी रोमियो स्क्वायड को फिर से एक्टिव किया गया है. 1 सितंबर से 30 सितंबर तक प्रदेश में मिशन शक्ति के तहत ऑपरेशन चंडी चलाया जा रहा है. इसके बावजूद ऐसी छेड़खानी की घटनाएं सामने आ रही हैं.