लेटेस्ट न्यूज़

गोसाईंगंज, बंथरा, निगोंहा, मलिहाबाद... लखनऊ के 1100 गांवों का होगा कायाकल्प, LDA का बड़ा फैसला

सत्यम मिश्रा

Lucknkow news: लखनऊ में पिछले कुछ सालों में तेजी से इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप हुआ है. लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने शहर के सिस्टमैटिक विकास की कई योजनाएं चला रखी हैं. इसी क्रम में LDA ने अब एक ऐसा प्रस्ताव पास किया है, जिसके शासन से मंजूरी मिलते ही ग्रेटर लखनऊ का कायाकल्प होना शुरू हो जाएगा.

ADVERTISEMENT

LDA
LDA
social share

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

लखनऊ विकास प्राधिकरण अब जल्द ही LMDA कहलाएगा.

point

मंडलायुक्त और lDA की चेयरपर्सन रोशन जैकब की अध्यक्षता में हुई बोर्ड की बैठक में LDMA करने के प्रस्ताव की मंजूरी मिल गई है.

point

यूपी सरकार के मंत्री परिषद के बैठक में सदस्यों द्वारा मंजूरी मिलते ही LDMA के गठन का नोटिफिकेशन जारी होगा. 

Lucknkow news: लखनऊ में पिछले कुछ सालों में तेजी से इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप हुआ है. लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने शहर के सिस्टमैटिक विकास की कई योजनाएं चला रखी हैं. इसी क्रम में LDA ने अब एक ऐसा प्रस्ताव पास किया है, जिसके शासन से मंजूरी मिलते ही ग्रेटर लखनऊ का कायाकल्प होना शुरू हो जाएगा. इस प्रस्ताव के बाद LDA अब LMDA यानी लखनऊ महानगर डेवलपमेंट अथॉरिटी हो जाएगा. आइए आपको विस्तार से इस बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ें...