लखनऊ में चोरी करने गया बदमाश AC की हवा खाते ही सो गया, नींद खुली तो ये हुआ

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां घर में चोरी करने के इरादे से घुसा एक  चोर एसी की ठंडी हवा पाकर सो गया. वहीं जब घर के खुले दरवाजें की खबर मकान मालिक सुनील पांडे को मिली तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने चोर का नींद से उठाकर गिरफ्तार कर लिया है.

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि ये पूरा मामला लखनऊ के इंदिरानगर थाना क्षेत्र में सेक्टर 20 का है.यहां एक घर के मालिक सुनील पांडे इन दिनों वाराणसी में ड्यूटी पर तैनात हैं. ऐसे में खाली मकान देखकर चोर चोरी करने की नियत से उनके घर में घुस गया. इस दौरान उसने घर के मेन गेट का दरवाजा खुला छोड़ दिया और ड्राइंग रूम में लगे एसी की ठंडी हवा पाकर सो गया. घर का दरवाजा खुला देखकर मोहल्ले के लोगों ने इसकी सूचना सुनील पांडे को दी. इसके तुरंत बाद उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी. 

नींद खुलते ही चोर के उड़े होश

मौके पर पहुंची पुलिस ने चोर को नींद से उठाया. नींद खुलते ही आसपास में पुलिस देखकर चोर के होश उड़ गए. फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्वाई की जा रही है.
 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT