लेटेस्ट न्यूज़

हेमंत श्रीवास्तव ने लखनऊ के अपने हॉल में कैसे उगा लिया 'कश्मीर का केसर'? समझिए पूरी तकनीक

यूपी तक

लखनऊ के हेमंत श्रीवास्तव ने एयरोपोनिक तकनीक से बिना मिट्टी के केसर की खेती में सफलता हासिल की. कश्मीर की ठंडी जलवायु की नकल कर उन्होंने नियंत्रित वातावरण में उगाया केसर.

ADVERTISEMENT

Lucknow News
Lucknow News
social share

Lucknow News: लखनऊ के गोमती नगर निवासी हेमंत श्रीवास्तव ने एक अनूठी कोशिश के तहत एयरोपोनिक तकनीक का उपयोग करके लखनऊ में ही केसर उगाने में सफलता हासिल की है. आमतौर पर केसर की खेती कश्मीर की ठंडी जलवायु और अनूठी मृदा स्थितियों में होती है, जो इसे भारत के अन्य हिस्सों में उगाना कठिन बना देती है. मगर 38 वर्षीय हेमंत ने नियंत्रित इंडोर वातावरण में इस चुनौती को पार कर दिखाया है. पारंपरिक खेती के विपरीत, एयरोपोनिक तकनीक में मिट्टी की जरूरत नहीं होती, जिससे हेमंत ने बिना मिट्टी के केसर की खेती कर दिखाया है.

यह भी पढ़ें...