लखनऊ में अनुभव शुक्ला का एनकाउंटर! कौन है ये शख्स जिसे सब जानते हैं राजा के नाम से?
लखनऊ पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश अनुभव शुक्ला उर्फ राजा को एनकाउंटर में पकड़ा. उस पर 30 से अधिक केस दर्ज हैं और हाल में लखनऊ में चेन लूट की 3 घटनाएं की थीं.
ADVERTISEMENT

राजधानी लखनऊ में सोमवार रात पुलिस और अपराध के बीच आमना-सामना हो गया. एक लाख के इनामी बदमाश अनुभव शुक्ला उर्फ राजा को गोमती नगर के ग्वारी चौराहे के पास पुलिस एनकाउंटर में गिरफ्तार किया गया. राजा को गोली पैर में लगी है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कौन है अनुभव शुक्ला उर्फ राजा?
अनुभव शुक्ला उर्फ राजा लखीमपुर खीरी का रहने वाला है. उसके खिलाफ लूट, चोरी, छिनैती जैसे 30 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. वह अपराध की दुनिया में ‘राजा’ नाम से कुख्यात है. लखनऊ पुलिस ने उस पर ₹1 लाख का इनाम घोषित कर रखा था. हाल ही में वह अपने साथी बृजेश तिवारी के साथ 28 जून को लखनऊ के गोमती नगर, कृष्णा नगर और विकास नगर में दो चैन स्नैचिंग और एक बाली लूट की वारदातों को अंजाम देकर फरार हो गया था. पुलिस पहले ही बृजेश तिवारी को गिरफ्तार कर चुकी है.
एनकाउंटर कैसे हुआ?
DCP ईस्ट शशांक सिंह के मुताबिक, '1 जुलाई की रात करीब 10 बजे थाना गोमती नगर और ईस्ट जोन की क्राइम टीम द्वारा ग्वारी चौराहे के पास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया, जो पुलिस को देखकर भागने लगा और उसने फायरिंग कर दी.' जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की जिसमें आरोपी अनुभव शुक्ला के पैर में गोली लगी. गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने जब पूछताछ की, तो उसने अपना नाम और हाल की लूटपाट की घटनाओं की जानकारी दी.