पति को छोड़ लखनऊ में प्रेमी के साथ लिव-इन में रहती थी 19 साल की मानसी फिर उसके साथ जो हुआ दहल जाएंगे
लखनऊ में 19 साल की विवाहिता मानसी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. मानसी अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ लिव-इन में रहती थी. जानें मानसी की मां ने क्या आरोप लगाए.
ADVERTISEMENT

Lucknow Mansi case. (Representative image).
रिश्तों को वक्त न देना और मैच्योरिटी से जीवन में फैसले न लेने के नतीजे बेहद बुरे हो सकते हैं. लखनऊ का मानसी केस कुछ ऐसा ही है. लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र में विवाहिता 19 साल की मानसी के साथ जो हुआ वो सोचने पर मजबूर कर देगा कि आखिर यंग पीढ़ी रिश्तों में इस कदर फेल क्यों हो जा रही है कि जिंदगियां बर्बाद हो रही हैं. शनिवार को मानसी की डेड बॉडी मिली है. उसकी मां ने प्रेमी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बताया जा रहा है कि मानसी अपने पति को छोड़ प्रेमी के साथ लिव-इन में रहती थी.









