लखीमपुर खीरी हिंसा: पुलिस ने BSP नेता सतीश मिश्रा को किया नजरबंद, मायावती ने की निंदा
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार, 3 अक्टूबर को हुई हिंसा के बाद से प्रदेश की योगी सरकार विपक्ष के निशाने पर है. इस…
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार, 3 अक्टूबर को हुई हिंसा के बाद से प्रदेश की योगी सरकार विपक्ष के निशाने पर है. इस मामले में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने रविवार रात ट्वीट कर बताया था कि वो लखीमपुर खीरी के लिए निकल रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने उन्हें सुरक्षा व्यवस्था और जिले में लागू धारा 144 का हवाला देते हुए वहां जाने से रोक दिया था. पुलिस ने सतीश चंद्र मिश्रा को नोटिस देकर उन्हें उनके घर में ही नजरबंद कर दिया है. बीएसपी महासचिव के घर के बहार इस समय पुलिस बल तैनात है.









