लखनऊ में ट्रैफिक पुलिस कर्मी को कार चालक ने मारी टक्कर, आरोपी के बारे में ये पता चला
लखनऊ के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां ड्यूटी पर तैनात अमित नामक ट्रैफिक पुलिस कर्मी को कार सवार टक्कर मारकर फरार हो गया, जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
ADVERTISEMENT

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सड़क हादसे अब मानो आम बात हो गए हैं. यहां किसी की सड़क हादसे में मौत हो रही है या फिर कोई घायल हो रहा है. अभी बीते दिनों लखनऊ की एक महिला पुलिस अधिकारी के मासूम बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. बावजूद इसके सड़क हादसे राजधानी लखनऊ में नहीं रुक रहे हैं. इसी कड़ी में ताजा मामला लखनऊ के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां ड्यूटी पर तैनात अमित नामक ट्रैफिक पुलिस कर्मी को कार सवार युवक टक्कर मारकर फरार हो गया, जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.









