लखनऊ एयरपोर्ट पर डस्टबिन में मिले 6 गोल्ड बार्स, इस चालाकी से छिपाकर लाए गए, जानें कीमत

सत्यम मिश्रा

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग को 6 गोल्ड बार्स मिले हैं. कस्टम डिपार्टमेंट के…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग को 6 गोल्ड बार्स मिले हैं. कस्टम डिपार्टमेंट के अधिकारियों की मानें तो 6 गोल्ड बार्स को काले टेप से लपेटकर, उसे काली पॉलीथिन में छिपाकर कर लाया गया था और फिर इसे इमीग्रेशन एरिया के पास रखे हुए डस्टबिन में लाकर डाल दिया गया. यहीं से कस्टम विभाग को लावारिस 6 गोल्ड बार्स पड़े मिले. बताया जा रहा है कि कस्टम विभाग की टीम ने अब इन बार्स को जब्त कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, जब्त किए गए सोने की कीमत बाजार में लगभग 36.60 लाख रुपये बताई जा रही है. वहीं, डस्टबिन में सोना कैसे आया, इसके लिए एयरपोर्ट पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. अधिकारियों की मानें तो आने वाले समय में सीसीटीवी की मदद से जल्द ही पता लगा लिया जाएगा कि कूड़ेदान में सोना कब और कैसे आया.

कस्टम विभाग के अधिकारियों की मानें तो ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि एयरपोर्ट पर हाई टेक्नोलॉजी स्केनर और मशीन मौजूद रहती हैं. ऐसे में जो सोना लाया होगा वह कहीं ना कहीं हाई सिक्योरिटी और टेक्नोलॉजी के डर से उसे कूड़ेदान में डाल होगयागा ताकि वह गिरफ्त में ना आ सके. फिलहाल कस्टम डिपार्टमेंट में सोने को कब्जे में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है.

लखनऊ: दूसरे छात्र से बात करने लगी गर्लफ्रेंड, नाराज छात्र ने क्लास में लिया खतरनाक स्टेप

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp