कानपुर जेल से महाराजगंज जेल ले जाते समय सपा विधायक इरफान सोलंकी की आंखों में आए आंसू

अमितेश त्रिपाठी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

कानपुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki)को बुधवार को कानपुर जेल से महाराजगंज जेल में शिफ्ट में किया गया. जेल में शिफ्ट करते समय इरफान सोलंकी की आंखों में आंसू नजर आए.

वहीं इस दौरान जिला कारागार महराजगंज के बाहर सपा के पूर्व विधायक और जिलाध्यक्ष समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

गौरतलब है कि कानपुर जेलर ने कानपुर जेल में सपा विधायक इरफान सोलंकी की सुरक्षा को खतरा बताते हुए उन्हें यहां से ट्रांसफर करने की अपील की थी. उसी अपील पर शासन ने सपा विधायक इरफान सोलंकी को महराजगंज की जेल में भेज दिया है.

सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने जेल में समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी से मुलाकात की थी. अखिलेश यादव के साथ मुलाकात के दौरान सपा विधायक ने पुलिस प्रशासन पर साजिश के तहत उन्हें फंसाने का आरोप लगाया था.

जाजमऊ थाना इलाके में एक महिला के घर में आगजनी करने और मारपीट के मामले में सपा विधायक सोलंकी और उनके भाई जेल में बंद हैं. आगजनी के अलावा फर्जी आधार कार्ड बनाकर हवाई यात्रा करने का भी आरोप विधायक सोलंकी पर है. इसके अलावा सपा विधायक पर बांग्लादेशी नागरिक को फर्जी प्रमाण पत्र जारी करने का भी आरोप है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अखिलेश से मुलाकात के बाद बदल दी गई सपा विधायक इरफान सोलंकी की जेल, हाथ हिला किया अभिवादन

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT