कौन है योगेश सारस्वत जिसे कानपुर में यूपी पुलिस परीक्षा के बीच किया गया गिरफ्तार?

सिमर चावला

ADVERTISEMENT

Kanpur News
Kanpur News
social share
google news

Kanpur News: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के पहले दिन पुलिस प्रशासन की कड़ी चौकसी देखने को मिली. एग्जामिनेशन सेंटर के बाहर से लेकर अंदर तक प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया कि किसी भी तरह की चीटिंग न हो. साथ ही, पुलिस ने अभ्यर्थियों के बैकग्राउंड और दस्तावेजों की भी पूरी तरह से जांच की. कानपुर पुलिस ने पहले ही दिन एक अभ्यर्थी को दस्तावेजों में धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया.

पुलिस को तब शक हुआ जब एक अभ्यर्थी पेपर देने पहुंचा और वह अपनी उम्र से बड़ा दिख रहा था. अधिकारियों ने उसे पेपर देने के लिए अंदर जाने दिया, लेकिन उसके दस्तावेजों को जांच के लिए रख लिया. जांच के दौरान मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने आरोपी को थाने ले जाकर सख्ती से पूछताछ की. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह कागजों पर लिखी उम्र से पांच साल बड़ा है. 

 

 

पुलिस के अनुसार, पकड़े गए अभ्यर्थी का नाम योगेश सारस्वत है और वह मथुरा का रहने वाला है। उसने 2010 में दसवीं की परीक्षा पास की थी और उसके दस्तावेजों में जन्मतिथि 1995 दर्ज थी. लेकिन 2015 में उसने अपनी उम्र कम दिखाकर और जन्मतिथि 2000 की बताकर फिर से दसवीं की परीक्षा पास की. आरोपी ने ऐसा इसलिए किया ताकि वह सरकारी नौकरी परीक्षा में ओवर ऐज न हो और अटेम्प्ट दे सके. पुलिस ने बताया कि योगेश ने अपने नाम और उम्र में हेरफेर करके दस्तावेजों में धोखाधड़ी की, जिसके तहत उसके खिलाफ 420/धोखाधड़ी की कार्रवाई की गई है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया जाएगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT