अमिताभ बच्चन को ‘भगवान’ मानते थे राजू, आज भी घर में संजोकर रखा है उनका हस्ताक्षर
मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की जिंदगी में अगर कोई सबसे खास व्यक्ति था, तो वह शायद अमिताभ बच्चन थे. बच्चन की वजह से ही वह…
ADVERTISEMENT

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की जिंदगी में अगर कोई सबसे खास व्यक्ति था, तो वह शायद अमिताभ बच्चन थे. बच्चन की वजह से ही वह मुंबई आए, हास्य कला की दुनिया में खुद को स्थापित किया और उनका हस्ताक्षर आज भी श्रीवास्तव के घर में संजोकर रखा गया है. राजू श्रीवास्तव का बुधवार को दिल्ली के एक अस्पताल में 58 वर्ष की आयु में निधन हो गया. श्रीवास्तव के भाई दीपू ने कहा कि बच्चन उनके लिए “भगवान” थे.









